लातेहारः पावर प्लांट में भीषण आग लगने से करोड़ों की संपत्ति का हुआ नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 02:19 PM (IST)

लातेहारः झारखंड के लातेहार जिले से एक पावर प्लांट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग इस तरह से फैल गई कि जिससे करीब एक किलेमीटर तक का एरिया चपेट में आ गया। प्लांट के मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार, इस घटना जिले के चंदवा थानाक्षेत्र की है। चकला में बंद पड़े अभिजीत ग्रुप के पावर प्लांट में सोमवार को आग लग गई। प्लांट में धुआं उठता देख सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। इस आग में इलेक्ट्रिकल वायर, मशीन व यार्ड में खड़े वाहन जलकर खाक हो गए। साथ ही यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया है।

इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचित किया। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन आग इतनी भयानक तरीके से फैल चुकी थी कि उसको बुझाने के लिए घंटों लग गए। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static