बोकारो के DC-SP पर गिरी गाज, बैठक में अनुपस्थित होने पर चुनाव आयोग ने किया निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 11:28 AM (IST)

बोकारोः चुनाव आयोग के निर्देशों पर झारखंड में बोकारो जिला के उपायुक्त (डीसी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को हटा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस हफ्ते की शुरूआत में चुनाव तैयारियों की समीक्षा किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है।

सूत्रों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की मौजूदगी वाली बैठक में उन दोनों अधिकारियों को अनुपस्थित पाया गया था। उन्होंने बताया कि डीसी मृत्युंजय वर्णवाल की जगह अब शैलेष चौरसिया लेंगे, जबकि एसपी कार्तिक की जगह पी मुरूगन को लाया गया है।

इस साल गर्मियों में लोकसभा चुनाव होना है, जिसके लिए चुनाव आयोग विभिन्न राज्यों में चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रहा है। चुनाव आयोग इस सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में था।

prachi