झारखंड सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, 5 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 12:11 PM (IST)

रांचीः झारखंड सरकार ने केन्द्र सरकार के हाल के फैसले के अनुरूप इस वर्ष जुलाई से राज्य के सरकारी कर्मचारियों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने का फैसला किया है। इस फैसले से कर्मचारियों को दीवाली से पहले बड़ा तोहफा मिला है।

मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। राज्य मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार सरकार के कर्मियों को एक जनवरी 2016 से प्रभावी पुनरीक्षित वेतनमान (सातवें केंद्रीय वेतनमान) में एक जुलाई, 2019 के प्रभाव से महंगाई भत्ते की दरों में पांच प्रतिशत वृद्धि की स्वीकृति दी गई।

बता दें कि पिछले सप्ताह केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत बढ़ाए जाने का फैसला किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static