ट्रैफिक को कम करने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण का लिया गया फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 04:30 PM (IST)

रांचीः रांची में मंगलवार को ट्रैफिक कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ट्रैफिक को कम करने के लिए कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए। 

यातायात को अच्छे ढंग से चलाने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण का फैसला लिया गया। इसके साथ-साथ अनावश्यक यू-टर्न तथा कट्स को बंद किए जाने का भी निर्णय लिया गया। फुटपाथ पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटाने के निर्देश दिए गए। 

बैठक में शामिल नगर निगम के अधिकारियों ने यह आश्वासन दिलाया कि इन सब योजनाओं पर काम जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा। कुछ ही दिनों में इसका लाभ लोगों को मिलेगा। एेसा करने से रांची की सड़कें जाम से मुक्त हो जाएंगी।