नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर झारखंड में फिर से सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 04:11 PM (IST)

रांचीः झारखंड में राज्य सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने निर्णय लिया है। 5 साल पहले इस तारीख को राज्य सरकार की अवकाश सूची से हटा दिया गया था।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 2014 तक अवकाश होता था लेकिन 2015 से 2019 तक यह तारीख (23 जनवरी) अवकाश सूची में नहीं थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मंगलवार को हुई एक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया।

बता दें कि विज्ञप्ति के अनुसार, हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड नेताजी की कर्मभूमि रहा है और स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static