विधानसभा सत्र की समय सीमा में हुई कटौती, विपक्ष ने जताई नाराजगी

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 06:57 PM (IST)

दुमका(वीरेंद्र झा): झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा विधानसभा सत्र की समय सीमा घटाकर तीन दिन कर दी गई है। इस पर विपक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है।

विपक्ष का कहना है कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने और जनहित में कानून बनाने के लिए बैठकें करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन समय कम होने के कारण यह सब संभव नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है इसी तरह सदन में समय को घटाकर कम कर दिया गया है ताकि विपक्ष द्वारा कोई मुद्दा ना उठाया जा सके। 

मुख्यमंत्री रघुवर दास का कहना है कि यदि विपक्ष सहयोग करेगा तो कम समय में भी बहुत उचित तरीके से सत्र की कार्रवाई पूरी हो पाएगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्र के समय को बर्बाद करते हुए विपक्ष द्वारा हंगामा किया जाता है। यदि विपक्ष पार्टी साथ देगी तो सत्र में अनुपूरक बजट पास होने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण बिल भी पास हो पाएंगे।