पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति की मांग नहीं मानी जा सकती: CM रघुवर दास

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 04:23 PM (IST)

पाकुड़: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समान काम के लिए समान वेतन और स्थायीकरण की मांग कर रहे पारा शिक्षकों को स्पष्ट कहा है कि उनकी सीधी नियुक्ति नहीं हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी पार्टी की सरकार बन जाए पारा शिक्षकों की यह मांग नहीं मानी जा सकती।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पारा शिक्षकों का हित इसी में है कि वे काम पर लौट आएं। स्कूल ज्वाइन कर बच्चों को पढ़ाएं और उनके भविष्य से खिलवाड़ न करें।

रघुवर दास ने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए गांव के पढ़े लिखे युवक-युवतियों को स्कूल में घंटी आधारित पढ़ाने के लिए रखें। शिक्षित होते ही उनके जीवन में बदलाव आ जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो पारा शिक्षक काम पर नहीं लौटते हैं, उन्हें नोटिस जारी कर बाहर करें। राज्य के स्कूलों में टेट पास युवाओं को बहाल करें।

prachi