देवघर कोषागार मामला: लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड HC 21 जून को करेगा सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 04:03 PM (IST)

पटना/रांची: चारा घोटाले के 4 मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में 21 जून को सुनवाई होगी। इस दिन देवघर कोषागार मामले में उनकी ओर दाखिल की गई याचिका पर हाई कोर्ट फैसला करेगा।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को देवघर मामले में साढ़े तीन साल की सजा मिली है। जिसमें से आधी सजा काटने की बिना पर वे जमानत हासिल करने के लिए अदालत की शरण में पहुंचे हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हवाले से इस याचिका में कहा गया है कि आधी सजा काटने के बाद किसी मामले में सजायाफ्ता को जमानत दी जा सकती है।

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की ओर से गुरुवार को हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई थी। उनकी ओर से अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने जमानत याचिका दाखिल की है। मंडल ने बताया कि शुक्रवार को लालू प्रसाद की जमानत पर जल्द सुनवाई के लिए मेंशन किया गया। जिस पर हाई कोर्ट ने 21 जून को सुनवाई की तारीख तय कर दी है।

prachi