देवघर कोषागार अवैध निकासी मामला: लालू प्रसाद सहित सभी प्रतिवादी को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 05:07 PM (IST)

रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। वहीं यह नोटिस चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद सहित सभी प्रतिवादी को दिया गया है। इस मामले में याचिका दायर कर लालू प्रसाद एवं अन्य 5 लोगों को दी गई सजा बढ़ाने की मांग की गई है।

चारा घोटाला के देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई है। सोमवार को सजा बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद को देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है। इस मामले में वह डेढ़ साल से जेल में है। करीब आधी सजा वह काट चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News

static