धनबाद: अपनी मांगों को लेकर जिले के पारा शिक्षकों ने निकाली न्याय पदयात्रा

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 07:11 PM (IST)

धनबाद: अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों ने शनिवार को धनबाद के रणधीर प्रसाद वर्मा चौक पर इकट्ठे होकर धरना दिया। इस दौरान पुलिस को हालात सामान्य रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।

पारा शिक्षक छत्तीसगढ़ और बिहार की तर्ज पर पारा शिक्षकों को स्थायी करने और समान काम के बदले समान वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही 280 गिरफ्तार पारा शिक्षकों को बिना शर्त रिहा करने और राज्य स्थापना दिवस पर पारा शिक्षकों और पत्रकारों पर हुए लाठीचार्ज की निष्पक्ष जांच कर न्याय की मांग कर रहे हैं। जिले के सभी पारा शिक्षकों ने अपने बच्चों के साथ न्याय पदयात्रा निकाली।

पारा शिक्षकों की यात्रा गोल्फ ग्राउंड से शुरू होकर बेकारबांध से डीआरएम चौक होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक निकाली गई। यात्रा में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिले के हजारों पारा शिक्षक शामिल हुए। पदयात्रा में महिला और पुरुष दोनों ही पारा शिक्षक शामिल हुए।
 

prachi