धनबाद: तालाब में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 05:01 PM (IST)

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले (Dhanbad district) में एक दुखद हादसे में नहाने के दौरान दो छात्रों की मौत हो गई। यह मामला सोमवार (Monday) को पुटकी थाना क्षेत्र के मुनीडीह ओपी (Munidih OP of Putki Police Station area) से सामने आया। जहां तालाब में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। दोनों छात्रों के परिजनों ने हादसे को लेकर किसी पर संदेह नहीं जताते हुए पोस्टमॉर्टम (Postmortem) कराने से इनकार किया है। दोनों छात्र दोस्त थे और सुबह करीब नौ बजे से घर से गायब थे। करीब 11 बजे घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो दोनों के कपड़े तालाब किनारे मिले जिसके बाद दोनों को बाहर निकालकर मुनीडीह अस्पताल (Munidih Hospital) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया।

मृत छात्रों की पहचान 12 वर्षीय दीपक कुमार सिंह और 13 वर्षीय सोनू पासवान (12-year-old Deepak Kumar Singh and 13-year-old Sonu Paswan) के रूप में हुई है। दीपक बालूडीह (Baludih) स्थित पब्लिक स्कूल में सातवीं का, जबकि सोनू मुनीडीह डीएवी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था। बालूडीह कॉलोनी में रहने वाले मृत छात्रों के परिजनों ने बताया कि महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) को लेकर स्कूल में छुट्टी थी। छात्रों के तालाब में डूबने का पता चलने के बाद 5-6 लोग तालाब में उतरे और दोनों को करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

तालाब से निकालने के बाद दोनों छात्रों को मुनीडीह अस्पताल ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टरों एमके झा और ए घोष (MK Jha and A Ghosh) ने छात्रों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों के परिजनों से बात की और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static