सीबीएसई 10वीं के परिणामः धनबाद की छात्रा मैत्री ने 99.2% अंक प्राप्त कर टॉप-10 में बनाई जगह

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 01:11 PM (IST)

धनबादः मंगलवार को सीबीएसई( केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के दसवीं के नतीजे जारी हुए हैं। इस बार दसवीं के नतीजों में धनबाद की छात्रा मैत्री ने बाजी मारी।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में धनबाद की डीपीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा मैत्री शांडिल्य ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ना केवल झारखंड में टॉप किया है बल्कि पूरे देश में टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। परिणाम आने के बाद से विद्यालय परिवार ने मैत्री को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 
स्कूल की प्राचार्य डॉ. के पी भार्गव ने बताया कि मैत्री पढ़ने में काफी अच्छी है। वह पढ़ाई के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं और प्रतियोगिता में भी टॉप करती है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों ने मिल जुलकर छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को निखारने का काम किया है।
PunjabKesari
बता दें कि मैत्री का परिवार धनबाद के सरायमीरा में एक अपार्टमेंट में रहता है। मैत्री की मां नीलम झा का कहना है कि वह आईआईटी कर इंजीनियर बनना चाहती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static