धनबादः लॉकडाउन के बीच घर जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे युवक

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 04:22 PM (IST)

धनबादः वैश्विक महामारी कोविड- 19 के कारण देश में लागू संपूर्ण लॉकडाउन के बीच करीब डेढ़ महीने बाद धनबाद का रणधीर वर्मा चौक एक बार फिर से धरनार्थियों की वजह से गुलजार हो उठा। लगभग एक दर्जन आसामी युवक अपने घर जाने की मांग को लेकर यहाँ धरने पर बैठ गए। इस दौरान धरने पर बैठे सभी युवक शारीरिक दूरी का भी पूरा-पूरा ख्याल रखा।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को धरने पर बैठे आसाम के इन युवकों ने बताया कि ये सभी धनबाद में रहकर फेरी कर कपड़ा बेचने का काम किया करते थे। लॉकडाउन होने की वजह से पिछले डेढ़ महीने से इनका काम-धंधा बंद है। इस वजह से इन्हें यहाँ रहने और खाने-पीने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण यह अपने घर वापस जाना चाहते है। वहीं कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से यह यही फंसे है। उन्होंने बताया कि जब तक जिला प्रशासन हमें अपने घर भेजने की व्यवस्था नहीं कर देता हम यूँ ही धरने पर बैठे रहेंगे।

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर लागू संपूर्ण लॉकडाउन में किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम पर पूर्णतः रोक है। उसके बीच अपने घर जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे इन आसामी युवकों के मामले में मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट एसके पांडे ने बताया कि यह सभी लोग अपने घर जाना चाहते है। अपनी बात को प्रशासन तक पहुंचाने का इन्होंने यह तरीका अपनाया है। फिलहाल इन सभी युवकों को अस्पताल भेजकर इनका स्वास्थ्य जांच कराया जाएगा। उचित रिपोर्ट मिलने के बाद इन सभी को गोल्फ ग्राउंड मैदान भेज दिया जाएगा।

Edited By

Diksha kanojia