हिंदपीढ़ी में CRPF जवानों और स्थानीय लोगों के बीच हुआ विवाद, लोगों ने बरसाए पत्थर

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 11:52 AM (IST)

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण का ‘हॉटस्पॉट’ बने हिंदपीढ़ी इलाके में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ( सीआरपीएफ) और स्‍थानीय नागरिकों के बीच शनिवार देर शाम विवाद हो गया। इसके बाद घटना में कुछ जवान आशिंक रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, पूर्व पार्षद असलम ने बताया कि वह शाम को अपने भाई के साथ बाहर निकले थे। इसके बाद जब वह बीच हिंदपीढ़ी में बैरियर के पास पहुंचे तब वहां तैनात खड़े सीआरपीएफ जवानों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। असलम ने बताय कि सीआरपीएफ के जवान इफ्तार के लिए निकलने वाले लोगों को गालियां भी देते हैैं। इस दौरान जब दोनों में विवाद हुआ तो जवानों ने उन्हेंं गाली दे दी। अभी कहा-सुनी हो ही रही थी कि वहां तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने उनपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी।

 बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह ने बताया कि हिंदपीढ़ी इलाके में मामूली झड़प हुई है। हालांकि, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि ऐहतिहात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

Edited By

Diksha kanojia