झारखण्ड में बनेगा दिव्यांग ट्रस्टः रघुवर दास

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 07:19 PM (IST)

रांचीः मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विश्व दिव्यांग दिवस पर रविवार को दिव्यांग बच्चों से कहा कि जिस कार्य को करने में वह खुशी महसूस करते हैं उन्हें वह करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपकी रुचि पढ़ाई में है तो मन लगाकर पढ़ो। संगीत में आपका मन लगता है तो पूरे मन से संगीत सीखो। पूरी दुनिया को दिखा दो कि हम किसी से कम नहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगों के लिए झारखण्ड में दिव्यांग ट्रस्ट बनेगा जिसमें 2 करोड़ रुपए का सहयोग सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट के जरिए दिव्यांग बच्चों को प्रोफेशनल कोर्स करवाए जाएंगे।

सीएम रघुवर दास ने अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना है कि वह किस प्रकार दिव्यांग बच्चों के जीवन में सुधार लाने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि किसी गरीबों और दिव्यांगों का भला करने पर मन को असीम शांति मिलती है।