झूठी अफवाहों से आदिवासियों को गुमराह न करे विपक्ष: अमित शाह

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 06:19 PM (IST)

रांचीः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण के लिए उठाए गए कदम की चर्चा करते हुए कहा कि देश और झारखंड में विकास की लहर है, ऐसे में विपक्ष झूठी अफवाह फैलाकर राज्य के आदिवासियों को गुमराह करने की कोशिश न करे।
PunjabKesari
शाह ने यहां आदिवासी समाज के बुद्धिजीवियों से बातचीत के दौरान कहा कि विपक्षी दलों को आदिवासियों को गर्त में धकेलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में सड़क, बिजली, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं के बेहतर होने से राज्य के लोगों के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि कोई भी गलत निर्णय न तो समुदाय का कल्याण कर सकता है और न ही वह राज्य के हित में हो सकता है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष झूठ बोल रहा है कि भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति कानून को कमजोर किया है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि यह कानून पहले की सरकारों के कार्यकाल में अधिक कमजोर था। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने संशोधन कर इस कानून को और मजबूत करने का प्रयास किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static