दूर-दराज के गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले डाॅक्टर्स को वेतन के साथ मिलेंगे 4000 हजार प्रतिदिन

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 06:51 PM (IST)

चाईबासा: राज्य के कुछ जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है जिसको दुरूस्त करने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले के स्वास्थ्य विभाग जिला मिनरल फंड से डाॅक्टर्स के अनुबंधों को बहाल करने का फैसला किया है। पूरे जिले में मिनरल फंड के आधार पर करीब 70 चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। इन चिकित्सकों को दूर-दराज के क्षेत्रों में नियुक्त कर मासिक वेतन के साथ प्रतिदिन 4000 हजार रूपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।

चाईबासा जिला कलेक्टर अरवा राजकमल ने बताया कि जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में कोई भी चिकित्सक अपनी सेवाएं नहीं देना चाहता। सरकार के द्वारा जिन चिकित्सकों की नियुक्ति दूर-दराज क्षेत्रों में की जाती है वह या को तबादला करवा लेते हैं या नौकरी ही छोड़ देते हैं।

जिला कलेक्टर ने उम्मीद जताई है कि इस आकर्षक पैकेज के बाद महीने में 10 से 15 दिन अपनी सेवा देने वाले चिकित्सकों को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बहाल किया जा सकता है। इससे दूर-दराज के इलाकों में डॉक्टरों की कमी पूरी की जा सकेगी। इसके साथ ही इलाज के अभाव के कारण मरीजों को होने वाली परेशानी से भी उन्हें छुटकारा मिल पाएगा। 

prachi