दुमका: यात्रियों से भरे ऑटो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, चालक व कांवड़िया की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 01:38 PM (IST)

दुमका: झारखंड में सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में ताजा मामला दुमका जिले से सामने आया है। जहां हंसडीहा में मुख्य मार्ग पर गांव के समीप खड़े एक ट्रक के पीछे एक यात्रियों से भरे ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो चालक और एक कांवड़िया की मौत हो गई, जबकि हादसे में ऑटो में बैठे 9 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। जिसमें एक महिला और बच्चा भी शामिल है।

PunjabKesari

सड़क दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों को इलाज के लिए सीएचसी सरैयाहाट में भर्ती कराया गया। वहीं मृतक कांवड़िया की पहचान साहबगंज के शास्त्रीनगर निवासी रजनीश स्वर्णकार के रूप में हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए साथ ही आगे बैठे ऑटो चालक और एवं एक कांवरिया ऑटो में ही फंस गए और उनकी मौत हो गई।

सभी बासुकीनाथ में पूजा अर्चना के बाद आटो से हंसडीहा जा रहे थे, तभी ऑटो अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े एक ट्रक में घुस गया, जिसमें आगे बैठे ऑटो चालक और एक कांवड़िया की मौत हो गई। हादसे में ज्यादातर घायल लोग बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News

static