अप्रैल के आखिर में होंगे दुमका उपचुनाव, JMM ने की बसंत सोरेन के नाम की घोषणा

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 02:52 PM (IST)

रांचीः झारखंड में अप्रैल महीने के आखिर में दुमका उपचुनाव होनें की संभावना है। इसके लिए झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने बसंत सोरेन के नाम की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि बसंत सोरेन दुमका से विधानसभा उपचुनाव लड़ें। हालांकि इस पर आखिरी फैसला पार्टी को लेना है। वहीं पहले इस चुनाव के लिए सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम चर्चा में था लेकिन अब राज्यसभा चुनाव में शिबू सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है इसलिए दुमका उपचुनाव के लिए बसंत सोरेन ही प्रत्याशी होंगे।

बता दें कि उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से दुमका उप चुनाव की तैयारी को लेकर जानकारी मांगी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static