दुमका के किसान अब ''आत्मा'' के माध्यम से होंगे आत्मनिर्भर: उपायुक्त राजेश्वरी बी

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 12:58 PM (IST)

दुमकाः झारखंड में दुमका जिला प्रशासन ने कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के माध्यम से जिले के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

जानकारी के अनुसार, उपायुक्त राजेशवरी बी ने बुधवार को कृषि प्रोद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण शासकीय निकाय की आयोजित बैठक को संबोधित किया। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को मिले जिससे जिले के किसान आत्मनिर्भर बन सकें।

उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब तबके के किसानों को मुहैया कराना सुनिश्चित करने का निर्देश देने के साथ योजनाओं को बिचौलियों की किसी तरह की संलिप्तता नही होना सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी। 

Edited By

Diksha kanojia