दुमकाः पुलिस ने 2 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, बरामद किए 2.47 लाख रुपए

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 05:25 PM (IST)

दुमकाः झारखंड के दुमका जिले में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 2.47 लाख रुपए समेत अन्य सामान बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने आज संवाददाताओं को बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (साइबर ) राम सामद के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कर जिले के मुफ्फसिल, रामगढ़ एवं नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय साइबर अपराधियों के गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। उन्होंने बताया कि टीम ने रविवार को छापेमारी के क्रम में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमड़ा चौक और रामगढ़ थाना क्षेत्र के कड़बिंधा गांव में छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस ने साइबर अपराधी रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुसैनिया गांव निवासी 23 वर्षीय अशोक मंडल और डहुजोड़ गांव निवासी रोहित कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार के बाद अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, फर्जी सीम कार्ड, फर्जी एटीएम कार्ड, लैपटॉप, बैंक पासबुक, बाइक भी बरामद हुए। इन्हीं की सहायता से साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाता था।

Edited By

Diksha kanojia