दुमका: पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को किया ढेर

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 11:56 AM (IST)

दुमका: झारखंड के दुमका जिले (Dumka district) में रविवार (Sunday) सुबह पुलिस की नक्सलियों (Naxalites) के साथ मुठभेड़ (Encounter) हो गई। शिकारीपारा (Shikaripara) में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पुलिस और नक्सलियों के बीच अभी भी गोलीबारी जारी है। एसपी वाइएस रमेश (SP YS Ramesh) मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं संथाल परगना क्षेत्र (Santhal Pargana Area) के डीआइजी आरके लकड़ा (DIG RK Lakra) के अलावा एसडीओ और डीएसपी (SDO and DSP) शिकारीपारा थाना पहुंच गए हैं।

इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना दुमका जिला मुख्यालय (Headquarters) से करीब 23.5 किलोमीटर दूर स्थित शिकारीपाड़ा में हुआ। शिकारीपाड़ा झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों में आता है।

दुमका रेंज के डीआइजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। उन्होंने इससे ज्यादा कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। डीआइजी ने कहा कि कार्रवाई जारी है। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कह पाएंगे।

 

prachi