विस चुनावः नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्वक मतदान के लिए EC ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 10:48 AM (IST)

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चौथे चरण के चुनाव जारी हैं। इसके चलते चुनाव आयोग ने अहम कदम उठाया है। आयोग द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करवाए गए हैं। चौथे चरण के चुनाव की 15 सीटों के बूथों में से कुछ बूथों पर 140 कंपनी जवान पहुंच चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, चौथे चरण के मतदान को लेकर नक्सली प्रभावित इलाकों में जवानों की तैनाती हो गई है। इसके साथ ही अति संवेदनशील बूथों पर मतदान कर्मियों की हेलीड्रॉपिंग भी हो गई है। नक्सली प्रभावित इलाकों में बगोदर, जमुआ, गिरिडीह, डुमरी व टुंडी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार चौथे चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अति संवेदनशील 587 मतदान केंद्र हैं जबकि संवेदनशील मतदान केंद्र की संख्या 405 हैं।

बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 5 चरणों में मतदान हो रहे हैं। पहले, दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव हो चुके हैं। वहीं चौथे चरण के चुनाव जारी हैं। अब तक शांतिपूर्ण मतदान हुए हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static