2 दिवसीय दौरे पर रांची पहुंची चुनाव आयोग की टीम, 20 और 21 नवंबर को करेगी बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 11:55 AM (IST)

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की टीम 2 दिवसीय दौरे पर रांची पहुंच गई है। वहीं मुख्य आयोग के कई पदाधिकारी बुधवार को पहुंचेगे। साथ ही 20 और 21 नवंबर को रांची में बैठक भी करेंगे।

जानकारी के अनुसार, निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड पहुंचकर रांची से होते हुए सीधे जमशेदपुर जाएगी और वहां कोल्हान प्रमंडल की चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगी। इस टीम में उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन,अरविंद आनंद तथा राकेश कुमार आदि शामिल हैं। इस 2 दिवसीय दौरे पर आयोग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी के साथ भी अलग से बैठक करेंगे।

इसी क्रम में आयोग आयकर, वाणिज्यकर, रेलवे, एयरपोर्ट, उत्पाद विभाग आदि के नोडल पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेगा। बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग की टीम रांची और बोकारो आ चुकी है लेकिन विधानसभा चुनाव में मुख्य निर्वाचन आयुक्त व अन्य निर्वाचन आयुक्त पहली बार रांची आ रहे हैं।






 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static