कोरोना से बचाव के लिए वन विभाग का सराहनीय कदम, हाथियों को किया जा रहा सेनिटाइज

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 06:47 PM (IST)

 

जमशेदपुरः कोरोना महामारी के चलते जहां एक तरफ 21 दिनों का देशव्यापी किया गया है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन के द्वारा कई तरह की सावधानियां भी जारी की गई है। इतना ही नहीं मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करना बहुत आवश्यक बताया गया है। वहीं झारखंड में लोगों के साथ-साथ जानवरों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है ताकि उनकी जान को भी बचाया जा सके। यह वन विभाग का एक सराहनीय कदम है।

जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर जिले के दलमा जंगल मे वन विभाग हाथी सहित अन्य जानवर पर कोरोना से बचाओ के लिए सेनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही दलमा गेस्ट हाउस की तमाम बुकिंग को भी कैंसिल किया गया। वहीं अधिकारी ने बताया कि दलमा जंगल के तराई में बसे लोगों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि इस महामारी से बचा जा सके।

बता दें कि दुनिया को तबाही की खाई में धकेलने वाली कोरोना से भारत भी जूझ रहा है। इसको लेकर ऐहतियात के तौर पर सेनेटाइजर के कवच में लोग अपना जीवन जी रहे है। इसमें भी कालाबाजारी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static