CRPF के जवानों और अफसरों के बीच हुई मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में 2 की मौत, 2 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 10:47 AM (IST)

रांची/बोकारोः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा में तैनात जवानों और अधिकारियों के बीच आपस में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में फायरिंग के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट समेत 2 अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रांची लाया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के कुर्कनालो की है। विस चुनाव के दूसरे चरण के लिए उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय में सीआरपीएफ की 226वीं बटालियन को ठहराया गया था। खाना खाने जैसी छोटी सी बात को लेकर दोनों सीआरपीएफ बटालियन में आपस में भिड़ंत होे गई। इस दौरान उच्च विद्यालय में ठहरे जवानों ने मध्य विद्यालय के जवानों पर गोली बरसाना शुरू कर दिया। दूसरी ओर मध्य विद्यालय के जवानों ने भी गोलियां बरसाना शुरु कर दिया।

इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों, असिस्टेंट कमांडेंट साहुल अहसन और एएसआइ पूर्णानंद भुइयां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल 2 कांस्‍टेबल उपेंद्र यादव और हरिश्चंद्र गोखले को रात में ही हेलीकॉप्‍टर से इलाज के लिए मेडिका अस्पताल रांची लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static