आय से अधिक संपत्ति मामले में कोर्ट का फैसला, एनोस को परिवार सहित 7 साल की सजा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 03:36 PM (IST)

रांचीः झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर चल रहे मुकद्दमे को लेकर सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है। अदालत ने एनोस को परिवार सहित 7 साल की कैद और 50 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। एक्का पर आरोप था कि उन्होंने अपने पास से आय से अधिक धनराशि रखी हुई थी।

बता दें कि एनोस एक्का और उसके पूरे परिवार पर लगभग 15 करोड़ 50 लाख रुपए की आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप था। साल 2008 में निगरानी ब्यूरो ने प्राथमिकी दर्ज की थी। वहीं बाद में हाईकोर्ट के निर्देश पर 10 अगस्त 2010 को सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में सीबीआई द्वारा कोर्ट में 148 गवाह पेश किए गए थे। साथ ही एनोस ने अपनी तरफ से बचाव के लिए 140 गवाह पेश करवाए थे।

Ajay kumar