झारखंड में 51 केन्द्रों पर जैक की मैट्रिक एवं इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 12:09 PM (IST)

रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक और इंटर (विज्ञान एवं वाणिज्य कॉमर्स) की कॉपियों का मूल्यांकन गुरुवार से राज्य के 51 केंद्रों पर शुरू हो गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि नोवेल कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सभी जांच केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, मास्क एवं सेनिटाइजर भेजे गए है। इसके अलावा सभी परीक्षकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा गया है।

बता दें कि कॉपियों के मूल्यांकन में करीब दस हजार परीक्षक शामिल हो रहे हैं जो प्रतिदिन सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे। एक बेंच पर सिर्फ एक परीक्षक ही बैठेंगे।

Edited By

Diksha kanojia