पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के परिवारों सहायता के लिए सामने आए झारखंड के 32 हजार वकील

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 06:33 PM (IST)

रांची: पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama terror attack) के शहीदों के परिवारों की मदद के लिए झारखंड (Jharkhand) के 32 हजार वकील (32 thousand lawyers) भी सामने आए हैं। वकील अगले दो दिन तक राशि जमा करेंगे। इसके बाद इस राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष (Prime Minister's Relief Fund) में जमा कराया जाएगा। वहां से पीड़ित परिवार को राहत दी जाएगी। झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि (tribute) दी गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने बारी-बारी से सहयोग राशि डिब्बे में जमा की। अगले दो दिनों तक जिलों के अधिवक्ता राशि जमा करके स्टेट बार काउंसिल (State Bar Council) को भेजेंगे। इसके बाद स्टेट बार काउंसिल कुल राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराएगा।

15 फरवरी (February 15) को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama of Jammu and Kashmir) में आतंकी हमले में 42 सीआरपीएफ (42 CRPF) जवान शहीद हो गए थे। झारखंड के गुमला जिले (Gumla district) के विजय सोरेंग (Vijay Soreng) भी इस आतंकी हमले में शहीद हुए थे।

Deepika Rajput