गांव में हुआ झगड़ा तो गुफा में कंद मूल खाकर गुजारा कर रहा ये परिवार

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 06:34 PM (IST)

 

रांचीः झारखंड में जमशेदपुर से लगभग 120 किलोमीटर दूर जमीन से 1200 से 1400 फीट की ऊंचाई पर स्थित मकारगोडा गांव का एक परिवार झगड़ा होने के कारण गुफा में रहने को मजबूर हो गया। इतना ही नहीं वह लोग कंद-मूल खाकर अपना गुजारा कर रहे हैं।

गांव में झगड़ा होने के कारण एक परिवार भागकर 20 दिन पहले जंगल में चला गया और वहां एक गुफा में रहने लगा। इस परिवार में 7 सदस्य हैं। इनके पास आधार कार्ड भी है लेकिन फिर भी यह आदि मानवों की तरह एक गुफा में रहने को मजबूर हैं। यह परिवार ओडिशा-झारखंड सीमा पर स्थित एक गुफा में रह रहा है।

बता दें कि इस परिवार में कुल 7 लोग हैं, जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। बच्चों और पुरुषों के तन पर कपड़ा भी नहीं है। यह लोग जंगल से कंद-मूल खाकर गुजारा कर रहे हैं।

Nitika