सरकारी आर्थिक सहायता की उम्मीद में एक साल से दर-दर भटक रहा है शहीद का परिवार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 06:59 PM (IST)

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले से शहीद सैनिक बीके यादव का परिवार खराब आर्थिक स्थिति और नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। सरकार ने शहीद के परिवार को सरकारी नौकरी और 2 लाख रूपए की आर्थिक मदद करने का वादा किया था।

जानकारी के अनुसार पुरानी साहिबगंज के रहने वाले बीके यादव पिछले साल जुलाई महीने में जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सरकारी प्रतिनिधि ने परिवार को सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी।

शहीद बीके यादव का परिवार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते थक गया है। उनकी सरकार से अपील है कि शहीदों के परिवारों की सुध लें। आर्थिक तंगी के कारण शहीद का परिवार बेहद ही बुरी स्थिति में जीवन व्यतीत करने को मजबूर है।

शहीद के परिवार की यह स्थिति सरकारी दावों की पोल खोल रही है। सैनिकों के शहीद होने पर सरकार के अधिकारी बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन बाद में अपने किए सारे वादों को वह भूल जाते हैं। 

prachi