आर्थिक तंगी के कारण किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, छोड़ा सुसाइड नोट

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 11:35 AM (IST)

गुमलाः देश भर में हर साल गरीबी के कारण कई किसान आत्महत्या करते हैं। इसके कारण उस किसान के परिवार को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला राज्य के गुमला जिले से सामने आया है। एक किसान ने आर्थिक तंगी के कारण परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बसिया थाना इलाके के ससिया गांव की है। गांव के किसान दिग्विजय कुमार अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहता था। वह कुछ समय से आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था। मृतक किसान के परिवार के पास 5 एकड़ जमीन थी। मृतक 2 भाई हैं जिस कारण मृतक किसान को ढाई एकड़ जमीन बंटवारे के बाद मिली थी। इस जमीन पर खेती करने के बाद भी बड़ी मुश्किल से उनके घर का गुजारा चलता था। मृतक किसान अपने दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने में असमर्थ था। इस कारण परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी।


वहीं किसान ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा। मृतक ने उसमें लिखा कि मैं किसान हूं और आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर रहा हूं। इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संदर्भ में किसान की पत्नी ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान किसान की पत्नी ने बताया कि उनके परिवार को लोगों 1 साल पहले तक सरकारी राशन मिलता था लेकिन पिछसे साल ही उनका नाम राशन कार्ड की लिस्ट से काट दिया। इसके कारण उनको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। बता दें कि डीसी ने पीड़त परिवार को मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।

Ajay kumar