कोरोनाः सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना 2 लोगों को पड़ा भारी, FIR दर्ज

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 05:30 PM (IST)

 

दुमकाः सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित अफवाह फैलाने के मामले में झारखंड में दुमका जिले के 2 लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मिथुन सिंह नामक एक व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से संबंधित झूठी अफवाह फैलाने की नीयत से उसे व्हाट्सएप और फेसबुक पर पोस्ट कर दिया गया था। जिला प्रशासन ने इस सूचना को तथ्यहीन और भ्रामक बताते हुए खंडन करने के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

वहीं सूत्रों ने बताया कि इसी आलोक में शिकारीपाड़ा थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वकार हुसैन के बयान पर शिकारीपाड़ा थाना में भारतीय दंड विधान और सूचना प्रौवैद्यिकी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अनमोल शेखर टुडू और वरूण पाल के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static