बिजली विभाग के सेंट्रल स्टोर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 04:09 PM (IST)

 

डालटनगंजः झारखंड के पलामू जिले में स्थित बिजली विभाग के सेंट्रल स्टोर में आज आग लगने से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना मेदिनीनगर के सुदना स्थित बिजली विभाग के सेंट्रल स्टोर में अचानक आग लग गई। आग जिस जगह पर लगी, वहीं 11 हजार के अंडर ग्राउंड फाइबर प्लास्टिक केबल, 440 वोल्ट के केबल, प्लास्टिक पीभीसी पाइप, ट्रांसफर्मर, ब्रेकर, पैनल सहित अन्य उपकरण भारी संख्या में थे। प्लास्टिक केबल में आग लगते ही तेजी से फैली और देखते ही देखते आग की लपटे और धुएं का गुब्बार आसमान में तेजी से उठने लगा।

वहीं सूत्रों ने बताया कि घटना के कारण निकट ही मौजूद विद्युत विभाग के कवाटर्रर सहित आसपास क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासनिक और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बाद में मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बता दें कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। क्षति का आकलन शुरू कर दिया गया है। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static