चारा घोटाला मामला: जेल में बंद लालू प्रसाद यादव से 22 सवाल पूछेगी CBI

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 02:13 PM (IST)

रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जल्द ही चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में करीब 22 सवाल पूछे जाएंगे। ये सवाल उनके मुख्यमंत्री काल में डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़े होंगे। लालू प्रसाद को सभी सवालों के जवाब अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर देने होंगे।

वहीं सीबीआई की विशेष अदालत शीघ्र ही लालू के बयान की तारीख निर्धारित करेगी। लालू प्रसाद चारा घोटाले के पांच मामलों में आरोपी है। चार मामलों में फैसला आ चुका है। चारों मामलों में साढ़े तीन साल से 14 साल की सजा सुनाई गई है।

इस दौरान चारा कांड संख्या आरसी 47ए/96 मामले में लालू प्रसाद समेत अन्य 114 आरोपियों के आरोप साबित करने के लिए सीबीआई ने कुल 575 गवाहों को प्रस्तुत किया है। इन्हीं गवाहों के गवाही के आधार पर लालू प्रसाद के भाग्य का फैसला होगा। अभियोजन साक्ष्य बंद होने के बाद अदालत आरोपियों के बयान दर्ज कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News

static