खाद्य विभाग ने छापेमारी के दौरान बरामद किया लाखों का पान मसाला

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 03:40 PM (IST)

रांची: कोरोना वायरस की वजह से झारखंड में पान मसाला और गुटखा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद लाखों रुपए का गुटखा और पान मसाला बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, रांची में जिला प्रशासन के द्वारा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पान मसाला के स्टॉक को लेकर छापेमारी हुई। इस दौरान टोबैको कंट्रोल और खाद्य विभाग ने लाखों का गुटखा और पान मसाला बरामद किया। इसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि पान मसाले पर रोक के बावजूद प्रतिदिन करोड़ों का पान मसाला और गुटखा बेचा जाता है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार मे गुटखा, पान मसालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था ताकि कोई इन चीजों को खाकर इधर उधर ना थूके।

Edited By

Diksha kanojia