रिम्स में भर्ती लालू के वार्ड की हुई औपचारिक जांच, नहीं हुई किसी तरह की छापेमारी: अधिकारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 11:23 AM (IST)

रांचीः चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव न्यायिक हिरासत में रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। इसी बीच रांची स्थित बिरसा मुंडा जेल के अधिकारियों के द्वारा लालू यादव के वार्ड की जांच की गई। इस पर अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लालू यादव के वार्ड की सिर्फ औपचारिक जांच की थी ना कि वहां कोई छापेमारी की थी।

बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी और उनके अन्य सहयोगियों ने बताया कि रिम्स (राजेन्द्र आयुॢवज्ञान संस्थान) में लालू प्रसाद के वार्ड और कमरे की जांच की गई थी ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की अवहेलना तो नहीं हो रही है। इस बीच रांची सदर के पुलिस उपाधीक्षक दीपक पांडेय ने कहा कि लालू यादव के वार्ड की जांच औपचारिक जांच थी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की अवहेलना तो नहीं हो रही है। इसके साथ ही जेल के अधिकारी यह भी देखना चाहते थे कि जेल मैनुअल का भी पालन हो रहा है कि नहीं।

गौरतलब है कि स्थानीय मीडिया के एक वर्ग ने खबर दी थी कि रिम्स में लालू यादव के वार्ड में छापेमारी की गई थी। जेल और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वार्ड की जांच में कोई अवैध चीज बरामद नहीं की गई। उन्होंने बताया कि जेल मैनुअल के अनुसार प्रत्येक शनिवार को अधिक से अधिक 3 व्यक्ति जेल अधिकारियों की अनुमति से लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर सकते हैं।

Nitika