साक्ष्य के अभाव में जेल में मारपीट करने के मामले में पूर्व मुख्‍यमंत्री मधु कोड़ा बरी

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 05:46 PM (IST)

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को जेल में मारपीट मामले में रांची कोर्ट ने  बरी कर दिया है। अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं दे पाया जिसके कारण वे कोर्ट से 7 साल पुराने मामले से बरी हो गए।

दरअसल पूर्व सीएम मधु कोड़ा साल 2011 में आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद थे। उसी दौरान 31 अक्तूबर 2011 को उन्होंने जेल में लगातार मिल रहे खराब खाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जेल में मौजूद अन्य बंदियों के बीच झड़प एवं मारपीट भी हुई थी। इस घटना में मधु कोड़ा का हाथ भी टूट गया था। मधु कोड़ा ने इस मामले में जेल प्रशासन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

बता दें कि इस मामले को लेकर बंदी राजू तांती ने एक नवम्बर, 2011 को सदर थाने में मधु कोड़ा, एनोस एक्का, हरिनारायण राय, सावना लकड़ा एवं डॉ. प्रदीप कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। 

prachi