JMM के पूर्व राज्यसभा सांसद ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 10:41 AM (IST)

रांचीः झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के पूर्व राज्यसभा सांसद संजीव कुमार ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे में उन्होंंने लिखा कि वह निजी कारणों की वजह से पार्टी से इस्तीफा दे रहें हैं।

जानकारी के अनुसार, संजीव कुमार ने पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन को अपना इस्तीफा दिया है। वहीं संजीव कुमार शिबू सोरेन के करीबी भी रह चुके हैं। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद झामुमो महासचिव कुमार पांडेय ने कहा कि इससे पार्टी को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।

बता दें कि पूर्व सांसद संजीव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता भी हैं। उन्होंने कई मामलों में शिबू सोरेन के लिए पैरवी की और राहत दिलाई। इतना ही नहीं संजीव कुमार ने शशिनाथ झा हत्याकांड और सांसद घूस कांड में शिबू सोरेन के लिए केस लड़ा और उन्हें राहत दिलाई। इसके लिए उन्हें पार्टी की तरफ से पुरस्कृत भी किया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static