हथियार के साथ चार उग्रवादी गिरफ्तार, हत्या की बना रहे थे योजना

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 02:20 PM (IST)

 

 लातेहारः राज्य का लातेहार जिला आतंक का उग्रवादी संगठन बनता जा रहा। झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा(झासंजमुमो) के चार उग्रवादियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन देसी कारबाईन मैंगजीन, एक देसी कट्टा, छह एमएम की गोली, 9 एके 47 की जिंदा गोली, छह 303 बोर की जिंदा गोली, एक आठ एमएम की जिंदा गोली, तीन मोबाइल बरामद किया गया है।

बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों में विनोद सिंह, पंकज नायक, वीरेंद्र नायक, राजन नायक, चंदवा थाना के सोंस गांव के रहने वाले है। एसपी प्रशांत आनंद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एसजेएमएम संगठन के सुप्रीमो किशोर नायक उर्फ अभय, राकेश सिंह अपने दोस्तों के साथ चेटर रेलवे स्टेशन के समीप निर्माणाधीन भवन एवं ब्राह्मणी स्थित पुल निर्माण के ठेकेदारों से लेवी लेने, आगजनी एवं हत्या की योजना बना रहे थे।

इसी सूचना के बाद पुलिस द्वारा छापेमारी कर चार उग्रवादियोंं को गिरफ्तार किया गया।अन्य उग्रवादी फरार हो गए गिरफ्तार उग्रवादी में वीरेंद्र नायक व राजन नायक पैर से दिव्यांग हैं। ये दोनों का कार्य हथियार को छिपा कर रखना था। एसपी ने कहा कि संगठन के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static