दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फिर से शुरू होगी सामान्य चिकित्साः उपायुक्त

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 01:22 PM (IST)

दुमकाः झारखंड में दुमका जिले के दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में विभिन्न मरीजों के लिए पुनः स्वास्थ्य सेवा शुरू की जाएगी और कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सदर अस्पताल के पुराने भवन में किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बुधवार को सदर अस्पताल भवन का निरीक्षण करने के क्रम में कहा कि डीएमसीएच को कोरोना मरीजों के लिए चिन्हित किया गया था। अस्पताल में दो मरीजों का इलाज कर उन्हें ठीक किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने डीएमसीएच को सामान्य चिकित्सा के लिए और सदर अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है।

Edited By

Diksha kanojia