पारा शिक्षकों के लिए तोहफा, अब 60 वर्ष तक कर सकेंगे काम, टेट उत्तीर्ण कार्यानुभव को 9300-34,800 वेतन
punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 12:55 PM (IST)
रांची: झारखंड में पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। पारा शिक्षकों के लिए तैयार नियोजन एवं सेवाशर्त नियमावली के दोनों मॉडल में सेवा संतोषप्रद रहने पर उनकी 60 वर्ष आयु तक सेवा में बने रहने का प्रावधान किया गया है। पारा शिक्षकों की आवश्यकता का आकलन भी होगा तथा मानक से अधिक पारा शिक्षक होने पर उन्हें उन स्कूलों में समायोजित किया जाएगा जहां कम पारा शिक्षक हैं। प्रस्तावित नियमावली में एक वर्ष में अधिकतम 16 दिनों का अवकाश, महिला पारा शिक्षकों को अधिकतम 180 दिनों का मातृत्व अवकाश तथा प्रत्येक महीने में दो दिनों का विशेष अवकाश का भी प्रावधान किया गया है।
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक तक लिखित सुझाव दिए जाने तक सैकड़ों पारा शिक्षक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सामने खड़े रहे। बड़ी संख्या में पारा शिक्षक मोरहाबादी मैदान में भी जमे रहे। इसके पूर्व पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रस्तावित नियमावली की जानकारी ली थी। इसके बाद उन्होंने पारा शिक्षकों से सुझाव लेकर ही नियमावली तैयार करने का निर्देश दिया।
वहीं एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को ही शाम में अपना लिखित सुझाव दे दिया। इसमें टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों को कार्यानुभव के आधार पर सहायक शिक्षक के पद पर समायोजित करते हुए 9300-34,800 का वेतनमान देने की मांग की गई है। यह सहायक शिक्षकों का वेतनमान है। प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को कार्यानुभव के आधार पर समायोजित करते हुए 5200-20,200 का वेतनमान देने की मांग इस आधार पर की है कि सर्वोच्च न्यायालय ने 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर समायोजन का आदेश दिया है। इस तरह, पारा शिक्षकों ने स्थायी करने की मांग की है।
मोर्चा ने अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 31 मार्च 2020 तक समय देने की भी मांग की है। लिखित सुझाव में कहा गया है कि प्रशिक्षित होने पर उन्हें प्रशिक्षित पारा शिक्षकों का वेतनमान का लाभ मिले। पारा शिक्षकों ने सरकारी कर्मियों को मिलनेवाली तमाम सुविधाएं भी देने की मांग की है।
प्रस्तावित नियमावलियों में कितना वेतनमान/मानदेय
मॉडल-1
उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच) : वेतनमान 5200-20200 ग्रेड, पे 2200
प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच) : वेतनमान 5200-20200, ग्रेड पे 2000 (केवल प्रशिक्षित का ग्रेड पे 1900)
मॉडल-2
उच्च प्राथमिक स्तर
श्रेणी - वर्तमान मानदेय - प्रस्तावित मानदेय
प्रशिक्षित एवं टेट पास 15,000 24,200
केवल प्रशिक्षित 13,000 22,000
प्राथमिक स्तर

