गुमलाः ग्रामीणों ने PLFI के उग्रवादी एरिया कमांडर को उतारा मौत के घाट, जानिए मामला

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 04:55 PM (IST)

गुमलाः झारखंड के उग्रवाद प्रभावित गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र के वृंदा गांव में ग्रामीणों ने मंगलवार देर रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर बसंत गोप को मार डाला।

जानकारी के अनुसार, जिले में नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले वृंदा गांव में पीएलएफआई की कमर टूटने के बाद उग्रवादी यहां एक बार फिर से सक्रिय होना चाहते थे। उग्रवादियों की योजना वृंदा नायक टोली गांव निवासी शनिचर उरांव के दो पुत्र भीम उरांव एवं पीयूष उरांव की हत्या करने की थी। उग्रवादियों के योजना की भनक किसी तरह दोनों भाइयो को लग गई।

बता दें कि इस योजना को अंजाम देने के लिए मंगलवार रात संगठन का एरिया कमांडर बसंत के नेतृत्व में हथियारबंद उग्रवादियों ने जैसे ही शनिचर उरांव के घर पर धावा बोला दोनों भाई नक्सलियों पर टूट पड़े। इस दौरान भाईयों का शोर सुन पूर्व से ही सर्तक बड़ी संख्या में लाठी-डंडा एवं अन्य हथियार से लैस ग्रामीणों ने नक्सलियों की घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को घिरता देख सभी नक्सली भागने लगे। इसके बाद एक महिला ने कमांडर बंसत गोप की हत्या कर दी

Edited By

Diksha kanojia