HC ने कोरोना से निपटने के लिए प्रबंधों पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 12:30 PM (IST)

रांचीः झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

जानकारी के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश डॉ. रविरंजन और न्यायमूर्ति एस.एन प्रसाद की खंडपीठ ने देश के विभिन्न प्रदेशों से झारखंड वापस लौट रहे प्रवासी श्रमिकों समेत अन्य की जांच और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था पर सरकार से जवाब मांगा है। इस संबंध में वकील इंद्रजीत सिन्हा ने एक जनहित याचिका दायर की थी।

इसके अलावा अदालत ने राज्य सरकार से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर भी जवाब मांगा है, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं। अदालत ने राज्य सरकार से तीन जुलाई तक इसका जवाब देने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static