कोयला घोटाला मामले में आरोपियों की अपील पर HC 16 अप्रैल को करेगी सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 01:28 PM (IST)

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को कोयला घोटाला मामले में दोषी करार कर दिया था। हाईकोर्ट ने आरोपियों की अपील पर 16 तारीख को सुनवाई करने का फैसला लिया है।

जानकारी के अनुसार, सीबीआई की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील आरएस चीमा ने कोर्ट को कहा कि एजेंसी इस समय तीनों आरोपियों की अपील पर कोई प्रतिक्रिया दायर नहीं करना चाहती है। दिल्ली की अदालत ने इसे स्वीकार कर अपील की सुनवाई के लिए 16 अप्रैल की तारीख तय का है। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को लिखित में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए।

बता दें कि कोयला घोटाला झारखंड में राजहरा नॉर्थ कोयला ब्लॉक के कोलकाता की विनी आयरन और स्टील उद्योग को आबंटित करने में अनियमितताएं पाई गई है। मधु कोड़ा, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता सहित 4 लोगों को 13 दिसंबर 2017 को अपराधिक साजिश रचने और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के अन्तर्गत अारोपी घोषित कर तीन साल की सजा सुनाई गई थी।