गुवाहाटी में खिलाड़ियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की हेमंत ने की कड़ी निंदा, असम के CM से किया ये आग्रह

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 10:40 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खेलो इंडिया युवा खेल 2020 में भाग लेने के लिए गुवाहाटी गए राज्य के खिलाड़ियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है। साथ ही हेमंत ने असम के मुख्यमंत्री से इस मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया।

सोरेन ने कहा कि खिलाड़ी देश और राज्य की धरोहर हैं। हमें इसका ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से इस गंभीर मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया। झारखंड के खिलाड़ियों ने गुवाहाटी से लौटने के बाद वहां अपने साथ दुर्व्यवहार की शिकायत की थी।

गौरतलब है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 में हॉकी का रजत पदक जीतने वाली झारखंड की महिला खिलाड़ियों को आयोजकों द्वारा बुधवार को गुवाहाटी में सड़क पर उतारकर भूखे-प्यासे छोड़ देने का मामला सामने आया है। आयोजकों की इस लापरवाही के कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई और वे सड़क पर असहाय बैठी रहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static