दुमका में बोले हेमंत सोरेन- गिनती शुरू होने से पहले Exit Poll एक छोटा-सा TV सीरियल

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 02:45 PM (IST)

दुमका: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न टीवी चैनलों में चल रहे एग्जिट पोल की तुलना तारक मेहता का उलटा चश्मा व कभी सास भी बहू थी जैसे टीवी सीरियल से की है। उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद व गिनती शुरू होने के पहले एग्जिट पोल एक छोटा-सा सीरियल है। शाॅर्ट सीरीज है।

इस दौरान सोरेन ने कहा कि मीडिया चैनल अपने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए हथकंडे अपनाते हैं। हम योद्धा हैं और युद्ध के मैदान में थे। लोकतंत्र के महापर्व में हमलोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सक्रियता रही और सभी जगहों पर हमारी जीत होगी, यह हमारा मानना है।

मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान,  ‘13 सीटें झारखंड में बीजेपी के पास होगी व राजमहल में कड़ी टक्कर की स्थिति है’, पर कहा कि अपनी दही को कौन खट्टा कहता है। काल्पनिक सवालों से लोगों को बेवकूफ ही बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी जगह महागठबंधन की जीत होगी। लोग अब बेवकूफ नहीं रहे हैं।

prachi