हेमंत का केंद्र से अनुरोध- लद्दाख एवं उत्तर पूर्व में फंसे श्रमिकों को चार्टर प्लेन से लाने की दें अ

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 06:20 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लद्दाख, अंडमान-निकोबार और उत्तर पूर्व के राज्यों में फंसे प्रदेश के सैकड़ों श्रमिकों को चार्टड प्लेन से लाने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया है।

सोरेन ने गुरूवार को कहा कि लद्दाख में करीब 200, उत्तर पूर्वी राज्यों में करीब 450 और अंडमान-निकोबार में बड़ी संख्या में श्रमिक लॉकडाउन की वजह से अब भी फंसे हुए हैं। इन श्रमिकों को ट्रेन या बस से लाना संभव नहीं है। इसलिए गृह मंत्रालय इन श्रमिकों को सम्मान पूर्वक लाने की अनुमति प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर करीब एक सप्ताह पूर्व 12 मई को भी गृह मंत्रालय से आग्रह किया गया था लेकिन अबतक कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुमति मिलने के बाद लॉकडाउन में फंसे राज्य के करीब डेढ़ लाख श्रमिक, छात्र एवं अन्य लोग वापस आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static