सर्द रात में रांची की सड़कों पर निकले CM हेमंत सोरेन, गरीबों के बीच बांटे कंबल

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 11:10 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार रात राजधानी रांची में गरीबों के बीच कंबल बांटे। इस दौरान रांची के डीसी भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। भारी सर्दी में कंबल पाकर गरीब लोग बहुत खुश नजर आए।

मुख्यमंत्री ने शहीद चौक, काली मंदिर, रांची स्टेशन, खादगढ़ा बस स्टैंड आदि अनेक स्थलों पर कंबल के साथ-साथ स्वेटर, ऊनी टोपी और जैकेट का भी वितरण किया। मुख्यमंत्री ने खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित रैन-बसेरा का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के कुछ इलाकों में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को जाकर देखा। कंबल वितरण गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रयास है। हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को शत प्रतिशत पहुंचे, यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

prachi