कोरोना वायरस किसी धर्म, समुदाय, जाति नस्ल को नहीं पहचानताः हेमंत सोरेन

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 10:54 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि यह समय एकजुट और सतर्क रहने का है क्योंकि वायरस किसी धर्म, समुदाय, जाति या नस्ल को नहीं पहचानता है।

मुख्यमंत्री ने एक संदेश में कहा कि यदि हम पूरा एहतियात नहीं बरतें तो सभी को कोराना वायरस से खतरा है। यह वायरस किसी धर्म, समुदाय, जाति, नस्ल को नहीं पहचानता। उन्होंने कहा कि अभी हमें एक दूसरे का सहारा बनना चाहिए, जिससे जिन लोगों में लक्षण हो, उनको सामने आने और जांच करवाने का साहस मिल सके।

वहीं इस बीच सीएम के निर्देश के बाद गढ़वा जिले के खारोंधी प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत के जनवितरण प्रणाली के डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गढ़वा को आदेश देते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करें कि उक्त ग्राम पंचायत में लोगों को उनके हक का अनाज सुचारु रूप से मिलता रहे।

बता दें कि हेमंत सोरेन को मंत्री मिथलेश ठाकुर ने जानकारी दी थी कि गढ़वा जिले के खारोंधी प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत में पिछले 3 महीने से राशन का सही ढंग से वितरण नहीं हुआ है। सीएम को उपायुक्त गढ़वा ने बताया कि उक्त डीलर पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

Nitika